दिल्लीमनोरंजन

200 करोड़ रुपए ठगी केस- पहली बार कोर्ट में सुकेश और जैकलीन का हुआ आमना-सामना, खुले कई राज

नेशनल डेस्क: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस पटियाला कोर्ट में पेश हुए। 200 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह पहली बार है जब सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज का आमना-सामना हुआ है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों कोर्ट रूम में ही मौजूद रहे और इस दौरान बहस होती रही। पटियाला हाउस कोर्ट में अभिनेत्री जैकलीन ने विदेश जाने की इजाजत मांगी है, जिस पर कोर्ट 22 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू होते ही ईडी की तरफ से पेश वकील ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर इस मामले में मास्टरमाइंड है। ईडी के वकील ने कोर्ट में बताया कि सुकेश के पास से तिहाड़ में कई सारे मोबाइल भी मिले थे। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि सुकेश ने सबसे पहले पीड़िता को फोन लैंडलाइन से किया था, जिससे 200 करोड की ठगी की थी। सुकेश ने स्वीकार किया था कि 57 करोड़ रुपए अदिति सिंह से लिया, लेकिन जांच मे पुलिस ने पाया कि उसने 80 करोड़ लिया था।

वहीं ईडी के वकील ने सुकेश का बयान पढ़कर कोर्ट में सुनाया उसने बताया था कि रकम का उपयोग जेल अधिकारियों और बी मोहनराज को गिफ्ट घर भेजने के लिए किया गया था। सुकेश का कहना है कि मोहनराज द्वारा मंहगी कारें और लेम्बोर्गिनी आदि कारें खरीदी गईं। उसने कुल 26 कारें खरीदी गईं। इस पूरे मामले की सनुवाई के दौरान मामले में आरोपी जैकलीन फर्नांडिस कटघरे के पास आगे की ओर खड़ी रही और सुकेश उसके पीछे खड़ा रहा।

Related Articles

Back to top button