लुधियाना: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल आजकल पंजाब बचाओ यात्रा पर हैं। ये यात्रा कल शाम जीरा और फिरोजपुर में थी और 10 और 11 फरवरी को इस यात्रा की पार्टी पर ब्रेक बताई जा रही है। यह यात्रा 12 फरवरी को फिर से फिरोजपुर और फरीदकोट के ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरेगी। इन दो दिनों के ब्रेक के चलते विश्वसनीय सूत्रों ने आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह मीडिया में व्यापक रूप से चल रही अकाली-भाजपा गठबंधन की खबरों को हकीकत में बदलने के लिए दिल्ली में बैठे बीजेपी लीडरशिप के साथ मुलाकात कर सकते हैं।
सूत्रों ने यह भी बताया कि हाल ही में चंडीगढ़ में हुई भाजपा की बैठक में ज्यादातर बीजेपी सदस्यों ने अपने आलाकमान से अकाली दल के साथ गठबंधन के लिए हरी झंडी देने को कहा है, वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा आई है कि 8/6 पर दोनों पार्टियों में सहमति बनी है। इनमें से 6 गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला हैं, जबकि कहा जा रहा है कि लुधियाना या जालंधर सीट को लेकर पेच फंसा हुआ है।
जब इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल के जनरल सैक्रेटरी बलविंदर सिंह भूंदड़ से बात की तो उन्होंने इस बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञता जताई और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उनकी पार्टी या मीटिंग में ऐसी कोई बात नहीं हुई। उन्हें तो आपसे इस बारे में पता चला है।