नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के लक्षण मिलने पर उनकी जांच कराई गई थी जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि सीएम सुक्खू दिल्ली में हैं औऱ सोमवार को उन्हें शिमला लौटना है। इसी बीच उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार18 दिंसबर को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सैंपल लिया गया था। बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बताया जा रहा है कि उनके गले में दर्द और खराश थी जिसके बाद उन्होंने कोरोना की रिपोर्ट कराई। बता दें कि पिछले कुछ दिन से वह दिल्ली में हैं। हाल ही में वह राजस्थान में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे। बाद में वहां से दिल्ली लौट आए थे। दिल्ली में सुक्खू ने बीते दो दिन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई पार्टी नेताओं से मुलाकात की और साथ ही हिमाचल कैबिनेट के गठन को लेकर भी मंथन किया।