राज्यस्पोर्ट्स

रैंकिंग के आधार पर सुमित नागल ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष सिंगल टेनिस प्लेयर सुमित नागल ने पुरुष सिंगल रैंकिंग के चलते क्वालीफाई कर लिया है. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने इस बारे में पुष्टि की. नागल इस टाइम एटीपी वर्ल्ड रैंकिंग में 154 वें नंबर पर हैं. वो 24 अगस्त 2020 को करियर की अपनी बेस्ट रैंकिंग यानि 122वें नंबर पर पहुंचे थे.

एआईटीए के महासचिव अनिल धुपर ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि नागल ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. किसी प्लेयर के अपना नाम वापस लेने की वजह से सुमित नागल क्वालीफाई हो गए हैं. हम पहले से ही प्रोसेस में हैं. अगर ये उसके मुताबिक हुआ तो जल्द ही इस बारे में बताएंगे.

23 वर्षीय नागल को 25 नवंबर 2013 को 16 वर्ष की आयु में पहला प्वाइंट मिला था. नागल ने 2017 में और 2019 में एटीपी चैलेंजर टूर खिताब जीता था. वो एटीपी रैंकिंग में 154 स्थान पर है. पराग्वे और चेक गणराज्य चैलेंजर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद नागल 24 अगस्त 2020 को करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button