उत्तराखंडस्पोर्ट्स

समर कैम्प बारिश के चलते निरस्त

देहरादून । उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में देहरादून जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय अंडर-19 समर कैम्प में चल रहे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर को अत्यधिक वर्षा होने के कारण निरस्त कर दिया गया है. आयोजकों के अनुसार कैम्प की अगली तारीख मानसून खत्म होने के बाद दोबारा तय की जाएगी. देहरादून जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विपेश गुप्ता ने बताया कि इन दिनों पहाड़़ी क्षेत्रों में अत्यधिक बरसात होने की वजह से खिलाड़ियों को हो रही असुविधा के मद्देनजर आयोजक समिति ने कैम्प निरस्त करने का फैसला लिया है. विपेश गुप्ता के अनुसार मानसून का मौसम खत्म होने के बाद प्रशिक्षण शिविर को पुनः शुरू किया जाएगा. खिलाड़ियों को कैम्प की नयी तारीखों की जानकारी उचित माध्यम एवं एसएमएस द्वारा भेज दी जाएगी.

बताते चले कि 15 से 29 जून तक चलने वाले इस कैम्प का उद्घाटन खेल मंत्री उत्तराखंड अरविंद पाण्डेय ने किया था जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एवं बीसीसीआई के लेवल 1 एवं लेवल 2 कोचेज के माध्यम से क्रिकेट खिलाड़ियों को दो पालियों में प्रशिक्षित किया गया था. शिविर में खिलाड़ियों को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मनोज प्रभाकर, केपी भास्कर पिल्लई, राजेंद्र सिंह हंस, केके शर्मा, शशिकांत खाण्डेकर, विश्वजीत सिन्हा के अलावा बीसीसीआई द्वारा उत्तराखण्ड की बनायी गयी टीम के पी.कृष्ण कुमार,  तेजेन्द्र, फीजियो खण्डेलवाल और पूर्व इण्डिया प्लेयर एवं उत्तराखण्ड अण्डर-19 टीम के मैनेजर भुवन चंद्र हरबोला ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया और उनसे अपने अनुभव बांटे.

Related Articles

Back to top button