अन्तर्राष्ट्रीय
कोरोना के प्रसार को रोकने में मददगार नहीं गर्मियों का मौसम: रिपोर्ट
वाशिंगटन (एजेंसी): कोरोना को फैलने से रोकने में आर्र्द जलवायु और गर्मियों का मौसम भी कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सकता है। ‘जर्नल साइंस’ में प्रकाशित शोध के निष्कर्षों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि इस महामारी के प्रकोप की अधिक आर्र्द जलवायु में होने के बाद तेजी से संक्रमण की संभावना अधिक है। साथ ही गर्मियों का उच्च तापमान भी इससे संक्रमण को सीमित नहीं कर सकता है।
अमेरिकी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक, अभी भी बड़ी संख्या में लोगों पर इस महामारी का खतरा मंडरा रहा है। शोधकर्ताओं ने कहा कि आमतौर पर महामारी के आकार और समय पर जलवायु का कुछ प्रभाव होता है। लेकिन इस महामारी पर मौसम का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। हालांकि, वैज्ञानिक अभी आश्वस्त नहीं हैं कि तापमान और आर्र्दता वायरस के संचरण को कैसे प्रभावित करते हैं।