सन नियो मना रहा जश्न, ‘छठी मैया की बिटिया’, ‘इश्क़ जबरिया’, ‘साझा सिंदूर’ के साथ पूरे किए 200 एपिसोड
मुंबई : 2024 में लॉन्च हुआ चैनल सन नियो सिर्फ़ एक साल में शानदार सफलता हासिल कर रहा है। खबर यह है कि इसके शो ‘छठी मैया की बिटिया’, ‘इश्क़ जबरिया’ और ‘साझा सिंदूर’ बेहद कम समय में दर्शकों के दिलों में एक ख़ास जगह बना चुके हैं। चैनल ने सफलतापूर्वक हर शो के 200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और इन शोज में मुख्य भूमिका निभाने वाले आशीष दीक्षित, लक्ष्य खुराना और साहिल उप्पल ने इस शानदार सफलता पर अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया है।
‘छठी मैया की बिटिया’ में कार्तिक का किरदार निभा रहे आशीष दीक्षित ने कहा, “जब से हमने इस शो की शुरुआत की, हमें भरोसा था कि यह सन नियो पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। आज हम 200 एपिसोड पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और उम्मीद है कि ये शो 500 या 1,000 एपिसोड जैसी ऊंचाई तक पहुंचे। मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस शो में प्रतिभाशाली और अनुभवी अभिनेत्री जया भट्टाचार्य के साथ काम करने का मौका मिला। आज हमने सेट पर केक काटकर खुशियों का जश्न मनाया और हर कोई बेहद खुश था।”
सन नियो के शो ‘इश्क़ जबरिया’ में आदित्य की भूमिका निभा रहे लक्ष्य खुराना ने कहा, “मैं बेहद खुश और आभारी हूं कि हमारा शो 200 एपिसोड पूरे कर चुका है। यह सफर वाकई खास रहा है और दर्शकों के अटूट प्यार और समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं था। आदित्य का किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा, जिससे मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तौर पर बहुत कुछ सीखने और बढ़ने का मौका मिला। हमारी टीम, सिद्धि शर्मा से लेकर काम्या पंजाबी तक, एक परिवार की तरह है और उनके साथ काम करना बहुत मजेदार रहा। इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं!”
सन नियो के शो ‘साझा सिंदूर’ में गगन की भूमिका निभाने वाले साहिल उप्पल ने कहा, “200 एपिसोड पूरे करना एक शानदार एहसास है और मैं हमारे दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं। सेट पर हमेशा उत्साह बना रहता है और पूरी टीम इस सफलता पर गर्व महसूस करती है। खासतौर पर संगीता घोष जैसी प्रतिभाशाली कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव रहा है। आज के समय में, जब कई शो टीवी पर बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, यह देखकर खुशी होती है कि ‘साझा सिंदूर’ लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है।”
‘छठी मैया की बिटिया’ एक अनाथ लड़की, वैष्णवी (बृंदा दहल द्वारा अभिनीत किरदार) की भावनात्मक कहानी है, जो अपनी मां के रूप में छठी मैया को मानती है। ‘इश्क़ जबरिया’ गुल्की (सिद्धि शर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है। वहीं, ‘साझा सिंदूर’ में फूली (स्तुति विंकले द्वारा अभिनीत किरदार) का दर्दभरा सफर दिखाया गया है, जो अपने दूल्हे की शादी के दिन उसकी मौत के बाद अविवाहित विधवा के रूप में जीवन की नई शुरुआत करती है।