अन्तर्राष्ट्रीय
रंगभेद के खिलाफ काम कर रहे संगठनों को सुंदर पिचाई ने 37 मिलियन डॉलर देने का किया एलान
वाशिंगटन (एजेंसी): गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की है कि अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद कंपनी रंगभेद के खिलाफ काम करने वाले संगठनों की मदद करेगी। गूगल इन संगठनों को 37 मिलियन डॉलर (2.79 अरब रुपये) की सहायता देगा।
इन 37 मिलियन डॉलर में से गूगल संयुक्त राज्य अमेरिका के आसपास जातीय भेदभाव के खिलाफ काम करने वाले संगठनों को 12 मिलियन (करीब 90 करोड़ रुपये) दान देगा। साथ ही यूट्यबू और गूगल सर्च जैसे प्लेटफॉर्म पर नस्लीय भेदभाव के विज्ञापन पर बाकी की धनराशि खर्च होगी।