लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अरविंद राजपूत (117) के शतकीय प्रहार से जेएनीपीजी काॅलेज ने 48वीं सुंदरी देवी स्मारक इंटर काॅलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में इस्लामिया पीजी काॅलेज को 134 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
जेएनपीजी काॅलेज मैदान पर जेएनपीजी काॅलेज ने अरविंद राजपूत (117 रन, 62 गेंद, 11 चौके, आठ छक्के), विकासदीप यादव (नाबाद 41) की पारियों से निर्धारित ओवर में तीन विकेट गंवाकर 192 रन बनाए। जवाब में इस्लामिया काॅलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 58 रन ही बना सका। आदिल खान (22) व नबील (16) ही टिक कर खेल सके। जेएनपीजी काॅलेज से सुरेंद्र कुमार ने चार, विकास प्रधान ने तीन व आनंद श्रीवास्तव ने दो विकेट चटकाए।
क्रिश्चियन पीजी काॅलेज को रोहित ने दिलाई जीत
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच रोहित बहादुर (89) की आतिशी पारी से क्रिश्चियन पीजी काॅलेज ने मुमताज पीजी काॅलेज को चार विकेट से हराया। मुमताज पीजी काॅलेज ने मनीष धाकड (61 रन, 26 गेंद, 9 चौके, तीन छक्के) की पारी से निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 138 रन बनाए। जवाब में क्रिश्चियन पीजी काॅलेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित बहादुर (89 रन, 38 गेंद, 4 चौके, नौ छक्के), दानिश (21) व अरबाज (15) की पारियों से 15.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बन लिए।