सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम? पढ़िए फडणवीस के कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा

मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत के बाद पत्नी सुनेत्रा पवार को उनका पद दिया जा सकता है। महाराष्ट्र की राजनीति में इसकी चर्चा जोरों पर चल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि जिरवाल ने भी इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि जनता चाहती है कि स्वर्गीय डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्य मंत्रालय में लाया जाए। अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी राज्य में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ सत्ताधारी महायुति गठबंधन का हिस्सा है। सुनेत्रा पवार अभी राज्यसभा सांसद हैं।
एनसीपी के दोनों गुट पहले ही साथ
अजित पवार की मौत के बाद एनसीपी के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर, जिरवाल ने कहा कि लोग चाहते हैं कि “वाहिनी” (भाभी, सुनेत्रा पवार) को मंत्रालय में शामिल किया जाए। अजित पवार के करीबी माने जाने वाले जिरवाल ने बारामती में नेता के अंतिम संस्कार के बाद एक न्यूज चैनल से कहा, “हम इस बारे में लीडरशिप से बात करेंगे और फैसला लेंगे।” एनसीपी के दो ग्रुप के मर्जर के बारे में एक सवाल पर जिरवाल ने कहा, ”दोनों ग्रुप पहले से ही एक साथ हैं। सभी को एहसास हो गया है कि बिखरे रहने का कोई मतलब नहीं है और उन्हें एक साथ रहना होगा।”
प्लेन क्रैश में अजित के साथ चार अन्य लोगों की मौत
बुधवार को पुणे जिले के बारामती में अजित पवार और चार अन्य लोगों की चार्टर्ड प्लेन के क्रैश होने से मौत हो गई थी। जुलाई 2023 में अजित पवार एकनाथ शिंदे की राज्य सरकार में शामिल हो गए थे। इसके बाद उनके चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी में फूट पड़ गई थी। हालांकि, बाद में अजित के खेमे को ही पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न मिल गया। वहीं, शरद पवार के खेमे को अलग नाम और चुनाव चिह्न मिला। कुछ समय बाद निकाय चुनाव में दोनों गुट साथ आ गए और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी। अब जिरवाल ने कहा है कि दोनों गुट पहले ही साथ हैं।



