जीवनशैली

स्‍किन के लिए वरदान है सूरजमुखी का तेल, इस तरह लगाने पर मिलता है 100% रिजल्‍ट

Skin Care: स्‍किन के लिए वरदान है सूरजमुखी का तेल, इस तरह लगाने पर मिलता है 100% रिजल्‍टअपने चेहरे पर लगाने के लिए आप तरह-तरह की महंगी क्रीम्‍स ढूंढती होंगी। हो सकता है कि आप इनपर हजारों रुपए भी खर्च करती हों, लेकिन आपको वह रिजल्‍ट न मिलता हो। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि स्‍किन केयर के लिए सबसे कम उपयोग होने वाला सूरजमुखी का तेल आपकी स्‍किन पर गजब का निखार छोड़ सकता है।

सूरजमुखी या सनफ्लावर सीड ऑयल का प्रयोग कई सारी कॉस्‍मैटिक क्रीम्‍स और लोशन में बड़े तौर पर किया जाता है। अगर आप भी चाहें तो इस तेल को अपना साथी बना सकती हैं और चेहरे के दाग-धब्‍बे, झाइयां और झुर्रियों को दूर करने के लिए इसका नियमित इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यहां जानें यह स्‍किन को किस तरह से लाभ पहुंचाता है…

​1. त्वचा को मॉइस्चराइज करता है
सूरजमुखी का तेल त्वचा का कायाकल्‍प करने में मदद करता है। इसे काफी सारे कॉस्मेटिक्स में भी उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें त्वचा की नमी बनाए रखने की क्षमता होती है। अगर आपकी स्‍किन ड्राय है, तो यह तेल त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा। इसमें विटामिन ई भी होता है, जो आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज और कंडीशन भी करता है।

​2. मुंहासों की करे छुट्टी
यह तेल पोर्स को बंद किए बिना त्वचा को पोषण देता है। आप इस तेल को बिना मुंहासे की चिंता किए उपयोग कर सकती हैं। सूरजमुखी के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्‍म करते हैं।

​3. स्किन एजिंग को रोकता है
सूरजमुखी तेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की उम्र बढ़ने के निशान, जैसे कि फाइन लाइन्स, झुर्रियों और सैगिंग स्किन को रोकने में भी मदद करते हैं। इसे स्‍किन पर लगाने से कोलेजन का उत्पादन भी बढ़ता है। जिससे स्‍किन मुलायम और यंग बनती है।

​4. धूप से स्‍किन को बचाता है
इस तेल में प्राकृतिक रूप से सूरज की यूवी किरणों से लड़ने का दम है। सूरजमुखी के तेल में मौजूद फैटी एसिड, लिनोलिक एसिड सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने के कारण होने वाली हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है।

​5. त्वचा में निखार लाता है
सूरजमुखी का तेल विटामिन, मिनरल्‍स और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो स्‍किन को हेल्‍दी बनाए रखने के लिए जरूरी माना जाता है। सूरजमुखी के तेल में मौजूद विटामिन ए, सी, डी और ई और मिनरल्‍स, जैसे कॉपर, जिंक और आयरन स्‍किन की लोच को बेहतर बनाने में मदद करता है।

​इस तरह स्‍किन पर लगाएं सूरजमुखी का तेल
अपनी हथेलियों पर थोड़ी मात्रा में सूरजमुखी का तेल लें। इसे गर्म करने के लिए इसे अपनी हथेलियों के बीच रगड़ें। अब तेल को अपनी त्वचा पर लगाएं और इससे तब तक मालिश करें, जब तक कि यह पूरी तरह से त्‍वचा में अवशोषित न हो जाए। इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए, आप इस तेल के साथ अपना मनपसंद कोई भी एसेंशियल ऑयल मिला सकती हैं।

Related Articles

Back to top button