सुनील गावस्कर ने दी सलाह, समय आ चुका है अब भुवनेश्वर की जगह इस बॉलर को सौंप दी जाए
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम जिस तरह से खेल रही है वह चिंता का विषय बनता जा रहा है। अचानक वे खिलाड़ी फेल हो गए हैं जिनके ऊपर टीम का दारोमदार टिका हुआ होता था। ऐसे में ही एक खिलाड़ी हैं भुवनेश्वर कुमार जो सीनियर होने के बावजूद टीम में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। एक समय तीनों फॉर्मेट के बॉलर के तौर पर सबके पसंदीदा रहे भुवनेश्वर आज एक भी फॉर्मेट में भरोसेमंद नहीं है क्योंकि उनको या तो लगातार चोटें लगती हैं या फिर वे खराब फॉर्म से जूझते हैं।
भुवनेश्वर दूसरे मैच में भी बेहाल साबित हुए
भुवनेश्वर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तो हिस्सा नहीं थे लेकिन वनडे टीम में उनकी वापसी से उम्मीदें काफी बढ़ गई थी। पर पहले वनडे में भी कुछ ना कर पाने वाले भुवनेश्वर दूसरे मैच में भी बेहाल साबित हुए। भारत अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैच हार चुका है। गेंदबाजी के मोर्चे पर बुरी तरह विफलता हाथ लगी है। सच यह है कि पहले टेस्ट मैच के बाद से गेंदबाजी भी सुपर फ्लॉप चल रही है लेकिन बल्लेबाजों की घोर नाकामी के कारण बॉलरों पर बातें कम हो रही हैं।
अब भुवनेश्वर से आगे देखने का समय-
भुवनेश्वर ने पहले वनडे में 10 ओवर में 64 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। शार्दुल ठाकुर ने इतने ही ओवर में 72 रन देकर 1 विकेट लिया था। दूसरे वनडे में भुवी ने 8 ओवर में 67 रन पिटवा दिए। शार्दुल ठाकुर 5 ओवर में 35 रन देते नजर आए। ठाकुर अभी नए हैं और बल्ले से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। चल अश्विन भी नहीं रहे हैं लेकिन अफ्रीका की पिचें तेज हैं जहां पर भुवनेश्वर से खासतौर पर प्रदर्शन की उम्मीदें थी। अब जब भारत टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी हार चुका है तो सुनील गावस्कर का कहना है कि समय आ चुका है जब भुवनेश्वर कुमार की जगह पर दीपक चाहर को मौका दिया जाए। गावस्कर चाहते हैं भारत 2023 विश्व कप के हिसाब से टीम को तैयार करने की प्रोसेस पर ध्यान दे जहां पर दीपक चाहर को अहम सदस्य के तौर पर टीम में जगह दी जाए।
दीपक चाहर को मौका देना चाहते हैं गावस्कर-
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे पर बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि ये दीपक चाहर की और देखने का समय है। वह युवा है और भुवनेश्वर जैसा ही गेंदबाज है, साथ ही बैटिंग कर सकता है। गावस्कर का कहना है कि भुवनेश्वर आईपीएल तक में बहुत महंगे साबित होते है। पारी के अंत में उन पर रन बनाना काफी आसान होता जा रहा है। विपक्षी टीमों ने भुवनेश्वर को अब पढ़ना शुरू कर दिया है तो अब भारत को किसी ओर की देखना होगा। चाहर ने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी और हर मुकाबले में विकेट लिया था। उन्होंने पिछले साल जुलाई में जो वनडे मैच खेला था वहां पर भी मैन ऑफ द मैच रहे थे।