स्पोर्ट्स

सुनील गावस्कर ने बताया उन दो टीमों का नाम, जो इस समय लग रही हैं T20 World Cup की फाइनलिस्ट

नई दिल्ली ICC T20 World Cup 2021 में दो मैच खेलकर दोनों में जीत हासिल कर इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें अपने-अपने ग्रुप की अंक तालिका में मजबूत स्थिति में हैं। उनकी जीत के अंतर ने दोनों टीमों के नेट रनरेट को भी अच्छी स्थिति में ला दिया है। खेल के इस प्रारूप के हिसाब से दोनों टीमें काफी संतुलित नजर आ रही हैं। मौजूदा फार्म को देखें तो यही दोनों टीमें इस समय फाइनलिस्ट के तौर पर भी नजर आ रही हैं।

पाकिस्तान को ग्रुप की खतरनाक टीम अफगानिस्तान का सामना करना है। टी-20 प्रारूप अफगानिस्तान को काफी मदद करता है और उसके बल्लेबाज छक्के की बरसात करने में सक्षम हैं। अफगानिस्तान के स्पिनरों का तोड़ निकालना बेहद मुश्किल है और राशिद खान के रूप में टीम के पास ऐसा खिलाड़ी है, जिसे इस प्रारूप में हर कप्तान अपनी टीम में देखना चाहता है। पाकिस्तान की टीम इस बात को जानती है कि वो अफगानिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकती। ऐसे में ये जबरदस्त मैच होने की संभावना है।

अन्य मैच में गत चैंपियन वेस्टइंडीज के पास टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका है। टीम ने अभी तक खेले गए अपने दोनों मैच गंवा दिए हैं और उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटक रही है। बांग्लादेश के पास अच्छा स्पिन आक्रमण है और विंडीज के बल्लेबाज अच्छे स्पिनरों के आगे पहले भी संघर्ष करते रहे हैं। दोनों टीमों की समस्या टेंपरामेंट की कमी और जरूरत से ज्यादा उत्साहित होना है। हालांकि एक हद तक ये समझा जा सकता है लेकिन इस फटाफट प्रारूप में भी परिस्थितियों का आकलन करते हुए शांत होकर खेलने की जरूरत होती है।

जहां वेस्टइंडीज की टीम कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल के अनुभव पर निर्भर होगी, वहीं बांग्लादेश को शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम पर जीत का भरोसा करेगी। दोनों टीमें इस बात को अच्छी तरह जानती हैं कि टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना उनके लिए कितना जरूरी है। ऐसे में ये बेहद जबरदस्त मुकाबला हो सकता है।

Related Articles

Back to top button