मनोरंजन

‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ क्लैश पर सनी देओल ने कही ऐसा बात, अक्षय कुमार को भी सुनकर मिलेगी राहत

मुंबई : ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है। वहीं ‘ओएमजी’ भी लोगों को काफी पसंद आई थी, लोगों ने अक्षय कुमार और परेश रावल के काम की तारीफ की थी। जहां तारा सिंह और सकीना की दमदार केमिस्ट्री ‘गदर 2’ में देखने के लिए लोग उत्साहित है, ठीक उसी तरह अक्षय को शिव अवतार और पंकज त्रिपाठी को एक साथ देखने के लिए भी लोगों में काफी क्रेज है। दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी हैं। रिलीज में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में कई लोगों का दावा है कि दोनों दमदार फिल्में आमने-सामने होने की वजह से कमाई पर इसका असर दिख सकता है। इस पर अब सनी देओल ने भी रिएक्ट किया है।

सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की तुलना करते क्यों हैं। एक्टर ने साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के कलेक्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘गदर ने जहां 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी वहीं लगान ने इससे कम कमाई की। मुझे समझ नहीं आता कि लोग तुलना क्यो करते हैं। फिर चाहे वो फिल्म बिजनेस से जुड़ा हो या कहानी से। गदर के बारे में कोई परसेप्शन नहीं था। लोगों को लगा कि ये मसाला फिल्म है। पुराने जमाने के हिसाब से ये फिल्म है। पुराने टाइप के गाने हैं। वहीं लगान लोगों को क्लासिक लगी थी।’

आगे इस बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि कुल लोगों ने तो रिलीज से पहले ही काफी अजीब बातें कहीं थीं। लेकिन फिल्म को लोगों का प्यार मिला और ये लोगों की फिल्म बन गई। वो आगे कहते हैं, ‘मुझे याद है कि अवॉर्ड शो में उन्होंने गदर का मजाक बनाया था लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा मेरी कुछ और फिल्मों के साथ भी हुआ है। ‘घायल’ और ‘दिल’ के क्लैश की भी बड़ी चर्चा थी। इन फिल्मों की कोई तुलना नहीं है, फिर भी लोग इस बार बातें करते हैं।’

बता दें, सनी देओल और अक्षय कुमार दोनों ही अपनी फिल्मों ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के प्रमोशन्स में जोर-शोर से लगे हुए हैं। दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। फैंस को भी फिल्में देखने का एक्साइटमेंट है।

Related Articles

Back to top button