सुप्रीम कोर्ट ने की प्रधानमंत्री मोदी सरकार की तारीफ
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर कई देशों में जारी हैं। जानलेवा वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए भारत सरकार पूरी तरह मुस्तैद हैं व्यापक और उच्च स्तरीय तैयारियां की जा रही हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया हैं ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके। कोरोना को लेकर सरकार द्वारा तैयारियां की जा रही हैं उसकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रशंसा की हैं। कोर्ट के साथ-साथ आलोचक भी सरकार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं। देश के चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की पीठ ने कोरोना से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि पूरा देश यह मान रहा है कि सरकार कोरोना को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रही है।
सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। चीफ जस्टिस की अध्यता वाली बेंच ने कहा, ‘हम सरकार के कदमों से संतुष्ट हैं। मामले से निपटने के लिए काफी तेजी से कदम उठाए गए। आलोचक भी मान रहे हैं कि सरकार ने ठीक काम किया। यह राजनीति नहीं तथ्य है।’ इस बेंच में जस्टिस एल एन राव और सूर्यकांत शामिल थे।
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही गई, जिसमें मांग उठी गई थी कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार को और जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाए। याचिका में कोविड 19 टेस्ट करने वाली लैब को बढ़ाने की मांग भी की थी। मामले की सुनवाई करते चीफ जस्टिस ने कहा कि पूरा देश यह मान रहा है कि सरकार कोरोना को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रही है। सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। बता दें कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से संवाद कर रहे हैं। पीएम मोदी ट्विटर पर यूजर्स के ट्वीट को रिट्वीट कर लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए भी अपील कर रहे हैं।