केजरीवाल सरकार को फटकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘ऑड-ईवन’ स्कीम महज दिखावा
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा ऑड-ईवन स्कीम लागू किए जाने को लेकर फटकार लगाई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम (Odd-Even Scheme) महज दिखावा भर है। इस पर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने हलफनामे में ऑड-ईवन योजना को सही ठहराया है। सरकार ने एक वैज्ञानिक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा है कि सड़कों पर भीड़भाड़ कम हुई है और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में वृद्धि हुई है।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि ऑर्ड-ईवन स्कीम से ईंधन की खपत में 15% की कमी आई है। इस मामले में आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वायु प्रदूषण ऐसा मसला नहीं है, जिस पर राजनीतिक खींचतान होनी चाहिए। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं है।