सौरव गांगुली-जय शाह के भविष्य पर इस दिन सुप्रीम कोर्ट लेगी फैसला
स्पोर्ट्स डेस्क : मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल पिछले माह 27 जुलाई को खत्म हुआ है जबकि बीसीसीआई सचिव जय शाह का मई में कार्यकाल खत्म हुआ है. इन दोनों का कार्यकाल बढ़ाने के लिये बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. गांगुली और जय शाह को 2025 तक बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव के रूप में अगला कार्यकाल मिलने के बारे में 16 फरवरी को फैसला आ सकता है.
गांगुली और शाह ने जब पद संभाला था तब उनके राज्य और राष्ट्रीय इकाई में छह वर्ष के कार्यकाल में नौ माह बचे थे. इस बीच बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल करके शाह और गांगुली के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की कि दोनों का कार्यकाल 2025 तक यानी चार वर्ष तक कर दिया जाये.
हालांकि संविधान के मुताबिक, अगर किसी पदाधिकारी ने बीसीसीआई या राज्य संघ में मिलाकर तीन वर्ष के दो कार्यकाल पूरे किये हैं जो उसे तीन वर्ष का अनिवार्य ब्रेक लेना होगा. गांगुली ने 23 अक्तूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था और उन्हें अगले वर्ष पद छोड़ना होगा लेकिन छूट दिये जाने के बाद वो 2025 तक पद पर रह सकते हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos