Lucknow News लखनऊTOP NEWSस्पोर्ट्स
सूर्या ट्राफी: आरईपीएल क्रूसेडर्स की जीत में आनंद चमके


हरिओम यादव (15) और सौरभ वर्मा (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम की बल्लेबाजी इस कदर लचर रही कि पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। आरईपीएल क्रूसेडर्स से आनंद अम्बेडकर ने 7 ओवर में तीन मेडन फेंकते हुए 12 रन देकर पांच विकेट चटकाए। गुरवीर सिंह और सरफराज अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने सर्वेश राजभर (22 रन, 16 गेंद, चार चौके) और गौरव श्रीवास्तव (नाबाद 13 रन, 17 गेंद, दो चौके) की उम्दा पारियों से 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। अवध स्काई अकादमी से जितेंद्र कुमार ने दो विकेट चटकाए।