लखनऊस्पोर्ट्स

सूर्या ट्राफीः एएस जिमखाना सेमीफाइनल में

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जय शुक्ला (पांच विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे एएस जिमखाना ने सूर्या ट्राफी बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मेगा ट्रेंड्स को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एनआर स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। जीवेश त्रिपाठी (41 रन, 48 गेंद, 4 चौके, एक छक्का), अमन भदौरिया (34) और राज नाविक (25) ने उम्दा पारियां खेली। एएस जिमखाना से जय शुक्ला ने 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रागिब हुसैन और शशांक वर्मा ने दो-दो विकेट झटके। फैजल लारी को को एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एएस जिमखाना ने चिराग वर्मा (60 रन, 75 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) के अर्धशतक के साथ ललित कुमार (29) की पारियों से 36.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। मेगा ट्रेंड्स से दीपक त्रिपाठी ने तीन विकेट चटकाए। आशुतोष उपाध्याय व अमन भदौरिया को दो-दो विकेट मिले।
सुधीर रॉय कप : रचित और लक्ष्य ने एलडीए कोचिंग को दिलाई जीत 
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रचित शुक्ला (92 रन, 64 गेंद, 16 चौके, एक छक्का) और लक्ष्य गुप्ता (68 रन, 77 गेंद, 11 चौके) की अर्धशतकीय पारियों से एलडीए कोचिंग सेंटर ने अंडर-16 सुधीर रॉय कप के मैच में पैंथर अकादमी को 266 रन से हराया।
सीएसडी क्रिकेट मैदान में एलडीए कोचिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रचित शुक्ला (92), लक्ष्य गुप्ता (68), शुभांकर और शुभ सिंह (44-44 रन) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंाकर 343 रन का विशाल स्कोर बनाया। पैंथर अकादमी से मंगलम द्विवेदी ने तीन विकेट चटकाए। रेहान को दो विकेट मिले। जवाब में पैंथर अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 25.4 ओवर में 77 रन ही बना सकी। ईशान गुप्ता (25), आर्यन क्षितिज (14) और यश अवस्थी (13) ही टिक कर खेल सके। एलडीए कोचिंग सेंटर से अनिरूद्ध राघवांशु ने चार, हिमांशु सिंह ने तीन और पी.मिश्रा ने दो विकेट चटकाए।
अंडर-19 ट्रायल मैचः  अब्दुल मतीन इलेवन विजयी
लखनऊ। अब्दुल मतीन इलेवन ने डा.अखिलेश दास अंडर-19 ट्रायल मैच में करीम चिश्ती इलेवन को 37 रन से हराया। डा.अखिलेश गुप्ता स्टेडियम में खेले गए मैच में अब्दुल मतीन इलेवन ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 136 रन बनाए।
टीम से विकासदीप यादव (34) और जनमेजय यादव (24) ही टिक कर खेल सके। करीम चिश्ती इलेवन से प्रबल प्रताप सिंह ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाए। दीपक गुप्ता और अनुभव श्रीवास्तव को दो-दो जबकि जमशेद आलम व समीर को 1-1  विकेट मिले। जवाब में करीम चिश्ती इलेवन को सभी बल्लेबाजों को अवसर देने के लिए 200 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया और टीम निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 162 रन ही बना सकी। विशाल राज यादव (51) के अर्धशतक के बाद निखिल सिंह और आयुष नेगी (24-24) ने भी उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अब्दुल मतीन इलेवन से क्षितिज मिश्रा ने दो विकेट चटकाए। शुभम गौर, चंद्रेश कुमार और हिमांशु कश्यप को एक-एक विेकेट मिले।

Related Articles

Back to top button