सूर्या ट्राफी बी डिवीजन क्रिकेट लीग: डीवाईए की जीत में कबीर चमके
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कबीर अहमद ( 95 रन, 76 गेंद, 11 चौके, 4 छक्के) की धारदार पारी की सहायता से डीवाईए क्लब ने सूर्या ट्राफी बी डिवीजन क्रिकेट लीग में मेगा ट्रेंड्स को 57 रन से मात देकर पूरे अंक जुटाए। सूर्या इंस्टीट्यूट खेल मैदान पर डीवाई क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन बनाए।
कबीर अहमद (95) पांच रन से शतक से चूक गए जबकि दिलबाग सिंह ने 33 और रोहित यादव ने 18 रन बनाए, अन्य बल्लेबाज दहाई अंकों नहीं पाए। साहिल सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि राज सिंह को तीन विकेट मिला। जवाब में मेगा टेंªड्स 30.2 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। ऋषि वर्धन सिंह ने 28, दीपक त्रिपाठी ने 31, धनंजय सिंह ने 18 व पार्थ पटेल ने 17 रन बनाए। उदित मदान ने 3 तथा शैलेंद्र, रोहन बांबी और अजय कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए।