![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Rameshwar-Yadav-NR-STADIUM.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Rameshwar-Yadav-NR-STADIUM-300x238.jpg)
एनआर स्टेडियम पर ध्रुव अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए (138 रन, 116 गेंद, 19 चौके), शिवांश कपूर (नाबाद 54 रन, 61 गेंद, 4 चौके) और केशव देवगन (27) की पारियों से निर्धारित 36 ओवर में दो विकेट गंवाकर 244 रन बनाए। आस्का से सलमान अली को एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्का की टीम सुमित शर्मा (77 रन, 80 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) और संदीप पाण्डेय (56 रन, 48 गेंद, 4 चौके, दो छक्के) के अर्धशतकों के बावजूद 36 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रन ही बना सका। ध्रुव अकादमी से मिलन यादव ने तीन जबकि अंशित शुक्ला व दीपक यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।