लखनऊस्पोर्ट्स

सूर्या ट्राफी: आरईपीएल क्रूसेडर्स को कृतज्ञ और प्रियांशु ने शतक जड़कर दिलाई जीत

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ सिंह (नाबाद 101 रन, 50 गेंद, 12 चौके, छह छक्के) और प्रियांशु श्रीवास्तव (152 रन, 78 गेंद, 18 चौके, 10 छक्के) के आतिशी शतकीय प्रहारों की सहायता से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने सूर्या ट्राफी सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में आस्का को 163 रन के भारी अंतर से मात दी।
सूर्या मैदान पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु श्रीवास्तव (152) और कृतज्ञ सिंह (नाबाद 101) के आतिशी शतकों और अमित कुमार (नाबाद 42 रन, 73 गेंद, 4 चौके) की नाबाद पारी से निर्धारित 35 ओवर में दो विकेट के नुुकसान पर 309 रन का विशाल स्कोर बनाया। आस्का से सुमित कुमार शर्मा व शाहनवाज खान को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्का 33 ओवर में 146 रन ही बना सका। टीम से शाहनवाज खान (32) और सुनील भारद्वाज (31) ही टिक कर खेल सके। आरईपीएल क्रूसेडर्स से कार्तिकेय ने तीन जबकि आनंद अम्बेडकर, क्षितिज मिश्रा और सर्वेश ने दो-दो विकेट चटकाए।
रंजना सिंह अंडर-16 क्रिकेट : जोएल और अजय ने आर्यवर्त अकादमी को दिलाई जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जोएल माल्विन (64) के अर्धशतक और अजय पाल (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से आर्यवर्त अकादमी ने द्वितीय रंजना सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में कल्पना स्पोर्ट्स फाउंडेशन को 38 रन से हराया।
आर्यवर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोएल माल्विन (64 रन, 58 गेंद, 6 चौके, चार छक्के) और कुशल गुप्ता (32) की पारियों से 34.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। कल्पना फाउंडेशन से आदिवित्य दुबे ने पांच विकेट चटकाए। जवाब में कल्पना फाउंडेशन ने पारितोष सिंह (40) और आदिवित्य दुबे (29) की साहसिक पारियों के बावजूद 37.1 ओवर में 132 रन ही बना सका। आर्यवर्त अकादमी से अजय पाल ने आठ ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
आरकेबी की जीत में आदित्य और सुजीत चमके
मल्टी एक्टिविटी मैदान पर आरकेबी क्लब ने मैन ऑफ द मैच आदित्य कुमार और सुजीत गिरि (चार-चार विकेट) की गेंदबाजी से संदीप अकादमी को 16 रन से हराया। आरकेबी क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवर में 84 रन ही बना सका। टीम से सतीश यादव (31) और आदर्श कुमार (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। संदीप अकादमी से मोहित विश्वकर्मा ने तीन और आकाश सिंह, आलोक कुमार और आयुष ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में संदीप अकादमी 13.4 ओवर में 68 रन ही बना सकी। टीम से स्नेह कुमार (17) ने सर्वाधिक रन बनाए।

Related Articles

Back to top button