![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Priyanshu-Srivastav-Kritagya-Kumar-Singh.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Priyanshu-Srivastav-Kritagya-Kumar-Singh-300x228.jpg)
सूर्या मैदान पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु श्रीवास्तव (152) और कृतज्ञ सिंह (नाबाद 101) के आतिशी शतकों और अमित कुमार (नाबाद 42 रन, 73 गेंद, 4 चौके) की नाबाद पारी से निर्धारित 35 ओवर में दो विकेट के नुुकसान पर 309 रन का विशाल स्कोर बनाया। आस्का से सुमित कुमार शर्मा व शाहनवाज खान को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्का 33 ओवर में 146 रन ही बना सका। टीम से शाहनवाज खान (32) और सुनील भारद्वाज (31) ही टिक कर खेल सके। आरईपीएल क्रूसेडर्स से कार्तिकेय ने तीन जबकि आनंद अम्बेडकर, क्षितिज मिश्रा और सर्वेश ने दो-दो विकेट चटकाए।
रंजना सिंह अंडर-16 क्रिकेट : जोएल और अजय ने आर्यवर्त अकादमी को दिलाई जीत
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Ajay-pal-Joel-Malvin-ARYAVARAT-GROUND-300x169.jpg)
आर्यवर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोएल माल्विन (64 रन, 58 गेंद, 6 चौके, चार छक्के) और कुशल गुप्ता (32) की पारियों से 34.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। कल्पना फाउंडेशन से आदिवित्य दुबे ने पांच विकेट चटकाए। जवाब में कल्पना फाउंडेशन ने पारितोष सिंह (40) और आदिवित्य दुबे (29) की साहसिक पारियों के बावजूद 37.1 ओवर में 132 रन ही बना सका। आर्यवर्त अकादमी से अजय पाल ने आठ ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
आरकेबी की जीत में आदित्य और सुजीत चमके
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Sujeet-Singh-Aditya-Kumar-Multi-ground-300x185.jpg)