

सीपीजी को 222 रन से रौंदा
अमन (116) के शतक के बाद अनुभव पटेल (42), धनंजय सिंह (36) और अंकुर श्रीवास्तव (35) ने उम्दा पारियां खेली। सीपीजी से कमल यादव ने ने 54 रन देकर चार विकेट चटकाए। विवेक सिंह, महमूद खान व आदर्श कश्यप को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपीजी 16 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सका। टीम से आलोक सिंह (41) ही दहाई का आंकड़ा पार करते हुए सर्वाधिक रन बना सके। मेगा ट्रेंड्स से रत्नेश श्रीवास्तव ने तीन और साहिल सिंह ने दो विकेट चटकाए। अनुभव पटेल व अमन को एक-एक विकेट मिला।