

सूर्या क्रिकेट मैदान पर इंडियन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 197 रन बनाए। निखिल प्रताप राव (107 रन, 101 गेंद, 11 चौके, पांच छक्के) ने शतक जड़ा जबकि शोएब कमाल ने 17 व शिवांश ने 14 रन जोड़े। मेगा ट्रेंड्स से आशुतोष उपाध्याय व अंकुर शुक्ला ने दो-दो विकेट चटकाए। रत्नेश श्रीवास्तव व पार्थ पटेल को एक-एक विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेगा ट्रेंड्स जीवेश त्रिपाठी (57 रन, 60 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) व दीपक त्रिपाठी (56 रन, 80 गेंद, 3 चौके) की पारियों के बावजूद 34.1 ओवर में 168 रन ही बना सका। इंडियन इलेवन से मसूदुुल हसन ने चार और मुदस्सिर खान ने दो विकेट चटकाए। जर्नादन सिंह, निखिल पी.राव व अरूण कुमार को एक-एक विकेट मिले।
सुधीर रॉय कपः कूहू स्पोर्ट्स की जीत में लक्ष्य व विशाल चमके

सीएसडी स्टेडियम पर खेले गए मैच में कल्पना फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संकेत मौर्या (92 रन, 93 गेंद, 8 चौके, छह चौके) व परितोष सिंह (34) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 192 रन बनाए। कूहू स्पोर्ट्स से लक्ष्य ने तीन विकेट चटकाए। अर्पित मिश्रा, कृतुराज सिंह, सरफराज हुसैन को दो-दो विकेट मिले। जवाब मंें कूहू स्पोर्ट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए विशाल रावत (नाबाद 78 रन, 55 गेंद, 13 चौके, दो छक्के) व लक्ष्य सक्सेना (46 रन, 36 गेंद, नौ चौके) की पारियों से 30.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।