लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु श्रीवास्तव (108) के नाबाद शतक के बाद अभिषेक डफौती (पांच विकेट) की गेंदबाजी के सहारे आरईपीएल ने सूर्या ट्राफी बी डिवीजन क्रिकेट टूूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ध्रुव अकादमी को 73 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आरईपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु श्रीवास्तव (नाबाद 108 रन, 109 गेंद, 13 चौके, एक छक्के) के शतक और कृतज्ञ सिंह (54 रन, 57 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) के अर्धशतक से निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। ध्रुव अकादमी से शिवेंद्र, मिलन यादव और कैसल देवगन को एक-एक विकेट मिला। जवाब में ध्रुव अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए दीपक यादव (50 रन, 41 गेंद, 4 चौके, तीन छक्के), शिवांश कपूर (42), अवनीश सिंह (30) और प्रशांत श्रीवास्तव (25) की पारियों के बावजूद 36.4 ओवर में 190 रन ही बना सका। आरईपीएल से अभिषेक डफौती ने पांच जबकि विजय यादव ने दो विकेट चटकाए।
राम चंद्र क्रिकेट: चौहान स्पोर्टिंग की जीत में अंकित विक्टर चमके
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंकित विक्टर (चार विकेट, 20 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से चौहान स्पोर्टिंग ने तृतीय राम चंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में आस्का हास्टल को एक विकेट से हराया।
एनईआर स्टेडियम पर आस्का हास्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित यादव (37), उत्कर्ष श्रीवास्तव (22) और कुशल (24) की पारियों से 33.4 ओवर में 156 रन बनाए। चौहान स्पोर्टिंग ने अंकित विक्टर ने चार और सैयद कुनैन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में चौहान स्पोर्टिंग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सैयद कुनैन (56 रन, 46 गेंद, 8 चौके), अंकित विक्टर (20)और सचिन कश्यप व निखिल पटेल (18-18) की पारियों से 38.3 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया।