स्पोर्ट्स

100वें आईपीएल मैच में सूर्यकुमार के 2000 रन पूरे

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए आइपीएल करियर में 2000 रन पूरे किए.

सूर्यकुमार ने दिल्ली के खिलाफ ये 100वें मैच में 42 रनो से ऊपर बनाते ही आइपीएल में 2000 रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में आ गये है. सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली थी. उनका स्ट्राइक रेट 161.54 का रहा.

वर्ष 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 99 मैच खेले हैं और पहला क्वालीफायर उनका 100वां आइपीएल मुकाबला था. उन्होंने पिछले 99 मुकाबलों में 30 से अधिक औसत से 84 पारियों में 19 बार नाबाद रहकर 1954 रन बनाये. उनका स्ट्राइक रेट 135 से अधिक का है और 10 बार से अधिक वे अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने आईपीएल करियर में 99 मैचों में 214 चौके और 55 छक्के जड़े हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button