सूर्यकुमार की खराब फॉर्म ने बढ़ाई भारतीय खेमे की चिंता, पाकिस्तान के खिलाफ चौथे नंबर पर किसे मौका देंगे कोहली

टी-20 वर्ल्डकप में भारत का पहला मैच 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, लेकिन इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म ने भारतीय खेमे की चिंता बढ़ा दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली अब चौथे नंबर पर ईशान किशन को मौका दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन वो रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। वहीं बैकअप ओपनर के रूप में चुने गए ईशान किशन अच्छा खेल दिखा रहे हैं। ऐसे में कोहली सूर्यकुमार की जगह ईशान किशन को मौका देने के बारे में सोच सकते हैं।
चौथे नंबर पर खेल सकते हैं विराट ईशान किशन ने आईपीएल और पहले अभ्यास मैच में भी सभी रन ओपनिंग करते हुए बनाए हैं। इससे पहले वो मुंबई के लिए मध्यक्रम में खेल रहे थे और रनों के लिए जूझ रहे थे। ऐसे में किशन को छूट देने के लिए विराट उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं और खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, सूर्यकुमार के टीम से बाहर जाने पर उनकी जगह श्रेयस अय्यर को भी मौका दिया जा सकता है और अय्यर के आने पर टीम का बैलेंस और भी बेहतर होगा।
क्या होगा भारत का बल्लेबाजी क्रम विराट कोहली यह साफ कर चुके हैं कि रोहित और राहुल ही भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे और विराट तीसरे नंबर पर खेलेंगे। इसके बाद सूर्यकुमार, पंत, पांड्या, जडेजा और अंत में गेंदबाज बल्लेबाजी के लिए आएंगे। ऐसे में सूर्यकुमार का खराब फॉर्म विराट के लिए परेशानी का सबब बन रहा है और वो फॉर्म में चल रहे किशन को मौका देने के लिए बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ कर सकते हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में विराट जैसे खिलाड़ी जितनी ज्यादा गेंद खेलेंगे भारत के लिए उतना ही अच्छा रहेगा। ऐसे में उनका तीसरे नंबर पर खेलना ही टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होगा।
दूसरे अभ्यास मैच में कई सवालों को जवाब ढूढ़ना जरूरी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को सही टीम पता करनी होगी। ईशान और सूर्यकुमार के अलावा हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म भी भारतीय खेमे की परेशानी बढ़ा रही है। भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है, लेकिन हार्दिक सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए कितने कारगर साबित होंगे यह भी बड़ा सवाल है। साथ ही भारत के सभी स्पिन गेंदबाज अच्छी लय में हैं और किसी भी स्पिनर को बाहर बैठाना आसान नहीं होगा।