सुशांत गोल्फ सिटी में संविदा कर्मी की ईंट से कूच कर हत्या
लखनऊ। लखनऊ मे पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद अस्तित्व मे आए सुशान्त गोल्फ सिटी थाना अन्तर्गत हत्या की पहली घटना सामने आई है। नए बनाए गए थाना सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र मे हत्या का सनसनी खेज मामला होली के ठीक एक दिन पहले सामने आया है यहां एक प्रार्टी डीलर के 22 वषीय पुत्र की सर पर वार कर हत्या कर उसके शव को सड़क के किनारे फेक दिया गया।
मृतक गन्ना संस्थान मे सुपर वाईजर के पद पर संविदा पर कार्यरत था। सूचना पाकर पहुॅची सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस को मौके से मृतक की बुलट मोटर साईकिल भी मिली है। पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का एक माह पूर्व तिलक हुआ था और एक माह बाद ही उसका विवाह होना था होली के एक दिन पूर्व हुई उसकी हत्या की घटना से उसके घर व मोहल्ले मे मातम का माहौल छा गया पुलिस अब पूरे मामले की जॉच कर रही है।
जानकारी के अनुसार प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले राम विलास सिंह अपनी पत्नी आशा सिंह और तीन बेटो के साथ गोसईगंज थाना क्षेत्र के पोस्ट बरौना दाउद नगर गोसाईगंज मे रहते है। उनके 22 वर्षीय बेटे विवेक सिंह उर्फ गोलू ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद गन्ना संस्थान मे संविदा कर्मी के तौर पर सुपरवाईजर के पद पर अभी कुछ दिनो पहले ही नौकरी शुरू की थी। बताया जा रहा है कि विवेक रविवार शाम को अपने घर से अपनी बुलट मोटर साईकिल पर सवार होकर निकला था और सोमवार की सुबह विवेक का शव सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र मे सिवंई पुलिया के पास सड़क के किनारे पड़ा मिला उसके सर पर चोट के गहरे निशान मिले है ।
घटना स्थल के पास ही विवेक की बुलट मोटर साईकिल भी खड़ी मिली है। विवेक की हत्या की सूचना सोमवार की सुबह जब उसके घर पहुॅची तो वहंा कोहराम मच गया । परिवार के लोग मौका-ए-वारदात पर पहुॅचे हत्या की सूचना पाकर सुशान्त गोल्फ सिटी की पुलिस भी मौके पर पहुॅची और मौका-ए-वारदात पर मिले साक्ष्यो को अपने कब्जे मे लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक विवेक ने रविवार की रात करीब आठ बजे अपने रिश्ते के भाई रजत सिंह डिम्पल को काल कर कहा था कि वो आज रात घर नही आएगा । इस सम्बन्ध मे एसीपी मोहनलालगंज ने बताया कि मृतक के सर पर चोट के कई निशान मिले है उन्होने बताया की सम्भवता उसकी हत्या सर पर ईट से वार कर की गई है।
एसीपी ने बताया कि मृतक के परिजनो ने तहरीर दी है लेकिन किसी को नामजद नही कराया है जबकि परिवार ने कई लोगो पर हत्या का शक जाहिर किया है अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर टीम को लगा दिया गया है। विवेक की हत्या होली के त्योहार से ठीक एक दिन पूर्व हुई है उसके घर परिवार मे होली के त्योहार को लेकर खूब तैयारियां चल रही थी लेकिन विवेक की हत्या की खबर ने होली की खुशियों को गम मे बदलते हुए होली के रंगो को बदरंग कर दिया।