फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

सुशांत सिंह राजपूत मामला : एक्शन में सीबीआई, पूछताछ के लिए संदिग्ध को उठाया

मुम्बई : सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) मौत के मामले से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए गेस्ट हाऊस (Guest House) लेकर पहुंची है, जहां वे रह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली से आए सीबीआई (CBI) अधिकारियों की बैठक मुंबई के सांताक्रूज़ में एयरफोर्स ट्रांजिट फैसिलिटी में हो रही है।

सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित आवास से मामले की जांच शुरू करेगी, जहां वह 14 जून को मृत मिले थे। इस बीच, सीबीआई अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वह मौत के मामले में किसी भी संदिग्ध को तब तक गिरफ्तार (Arrest) नहीं करेगी जब तक कि उनके खिलाफ कोई ठोस और ठोस सबूत नहीं मिलता।

सुशांत के दोस्तों से होगी पूछताछ

सीबीआई सूत्रों ने एएनआई को बताया है कि विशेष जांच दल के अधिकारी और एक फॉरेंसिक विशेषज्ञ मुंबई (Mumbai) में सुशांत के आवास पर क्राइम सीन की फिर से जांच करेगी। सीबीआई के अधिकारी मुंबई पुलिस की उस टीम से भी पूछताछ करेगी, जो पहले क्राइम सीन पर पहुंची थी। सूत्रों ने बताया है कि मुंबई पुलिस (Police) के अधिकारियों, अन्य सदस्यों और सुशांत सिंह के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। इतना ही नहीं सीबीआई उन सभी संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ करेगी, जिनसे मुंबई पुलिस पहले पूछताछ कर चुकी है।

गौरतलब है कि 19 अगस्त को बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराई गई एफआईआर को सही ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने सीबीआई को मामले की जांच करने का निर्देश दिए थे।

न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय (Justice Hirishikesh Roy) की एकल न्यायाधीश पीठ ने भी कहा था कि बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए सक्षम है और केस की जांच सीबीआई को स्थानांतरित की जाती है। शीर्ष अदालत ने मुंबई पुलिस को इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी सबूतों को सीबीआई को सौंपने के लिए कहा। जस्टिस रॉय ने कहा था कि महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के विकल्प से इनकार कर दिया। सीबीआई ने पटना से मामले में जांच को स्थानांतरित करने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) की सिफारिश स्वीकार किए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर (FIR) दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button