मन की बात के जरिये अब मिलेगा सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ
मुबंई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को काफी दिन बीत चुके है। एम्स ने अपनी रिपोर्ट भी दे दिया है साथ ही हत्या की थ्योरी को सीबीआई ने खारिज कर दिया है। फिर भी अभी सुशांत सिंह राजपूत की बहन इंसाफ के लिए लड़ रही है।
अब एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस के साथ मिलकर ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े:— मुझे पसंद किया लेकिन सिनेमा ने मुझे पोस्टरों में जगह नहीं दी: पंकज त्रिपाठी
श्वेता ने ट्वीट किया- ‘न्याय और सच के लिए #MannKiBaat4SSR अपनी आवाज बुलंद करने का एक बहुत अच्छा अवसर है। हम इसके जरिए एकजुट रह सकते हैं और दिखा सकते हैं कि जनता इंसाफ का इंतजार कर रही है। मैं अपने इस परिवार को धन्यवाद भी देना चाहूंगी जो हमेशा साथ खड़े रहे’।
https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1315708967587176450?s=20
आपको बता दें कि ‘मन की बात’ के जरिए लोग सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी बात पीएम मोदी तक रिकॉर्ड कर या मैसेज के जरिए मन की बात के ऑनलाइन पोर्टल में भेजेंगे।
यह भी देखें: — रंजिश में 5वीं मंजिल से दोस्त को दिया धक्का , अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट में किए गए मैसेज में पीएमओ और पीएम के अन्य आधिकारिक अकाउंट हैंडल्स को टैग करना है। फैंस 14 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक अपनी बात पीएम मोदी तक पहुंचा सकते हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।