बिहारराजनीतिराष्ट्रीय

सुशील मोदी ने महिला आरक्षण बिल के लिए PM को दी बधाई, कहा- इस विधेयक के पक्ष में RJD को राजी कराएं नीतीश

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के पहले दिन महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि अब पीएम-पद के दावेदार नीतीश कुमार को यह सुनिश्चित करना चाहिए राजद इस विधेयक के पारित होने में कोई अड़ंगेबाजी न कर सके।

सुशील मोदी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने वाला विधेयक जब वर्ष 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पेश किया था, तब लालू प्रसाद यादव के उकसावे पर उनकी पार्टी के सांसद सुरेंद्र यादव ने तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से छीन कर सदन में विधेयक की कॉपी फाड़ दी थी। मोदी ने कहा कि यह घटना देश के संसदीय इतिहास में काले धब्बे की तरह दर्ज है। लेकिन, मातृशक्ति के अपमान का ऐसा पाप लगा कि सुरेंद्र यादव ने फिर कभी लोकसभा का मुंह नहीं देखा और आज लोकसभा में राजद का एक भी सदस्य नहीं है।

भाजपा सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद के महिला विरोधी रुख और सरकार गिरने के डर से जो कांग्रेस वर्ष 2010 में यह विधेयक लोकसभा में पेश करने की हिम्मत नहीं कर पाई, वह आज इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि शरद यादव, मुलायम सिंह यादव (दोनों दिवंगत) और लालू प्रसाद के दुराग्रह की वजह से देश की आधी आबादी पिछले 25 साल से विधायिका में आरक्षण पाने से वंचित रही। महिला विधेयक पारित कराने का ऐतिहासिक कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा होगा।

Related Articles

Back to top button