अन्तर्राष्ट्रीय

अब भारत में भी तेजी से बढ़ सकता है कोरोना, जाने कैसे

नई दिल्ली। भारत में आये दिन पुलिस की गिरफ्त से अपराधियों का भाग जाना तो आम बात है अब तो कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज भी अस्पताल से भाग गया है। मरीज के अस्पताल से भागने की सुचना जैसे है प्रशाशन की कानो में गुंजी तुरंत ही अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया।

दुबई से कर्नाटक के मंगलूरू हवाईअड्डे पर आए जिस व्यक्ति को कोरोनावायरस संक्रमण के संदेह में अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती करवाया गया था, वह अस्पताल से भाग गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। व्यक्ति रविवार को यहां आया था, उसे तेज बुखार था और कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण भी उसमें नजर आए थे जिसके बाद उसे जिले के वेनलॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के अनुसार उसने रात को अस्पताल के स्टाफ से झगड़ा किया। उसका कहना था कि वह संक्रमित नहीं है और यह कहते हुए अस्पताल से चला गया कि वह किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाएगा। अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अस्पताल से ‘भागे’ मरीज की तलाश के लिए तटीय जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को मंगलूरू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button