स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में विम्बलडन को महिला सिंगल्स में एश्ले बार्टी नई विजेता हुई है, तो वही पुरुष सिंगल्स में नोवाक जोकोविच विजेता बने है. हालांकि टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद खबर आ रही है कि विम्बलडन 2021 के दो मुकाबलों पर सट्टेबाजी का संदेह मंडरा रहा है.
इन दोनों मुकाबलों में हुई सट्टेबाजी के पैटर्न ने आयोजकों और जांचकर्ताओं को सचेत कर दिया, जिसके बाद दोनों मुकाबलों की जांच चल रही है. जर्मनी के अखबार डाइ वेल्ट की एक रिपोर्ट में दावा हुआ कि इस वर्ष के विम्बलडन के दो मुकाबलों में जिस तरह की सट्टेबाजी हुई, उसने इन मुकाबलों को लेकर मैच फिक्सिंग के संदेह को जन्म दिया है. इसके अनुसार, दोनों मैच टूर्नामेंट के पहले दौर के थे. इममें से एक पुरुष बल्स मैच था,
वही दूसरा सिंगल्स के पहले दौर का मैच था, जिसमें एक जर्मन प्लेयर था. यूरोप में खेल आयोजनों पर सट्टा वैध है, लेकिन इन मुकाबलों में जिस तरह की सट्टेबाजी हुई, वो संदिग्ध पाए जाने पर जांच होने लगी. रिपोर्ट के अनुसार, डबल्स मैच में जो दावेदार जोड़ी थी, उसकी हार पर सट्टा लगा और उसको लेकर बेटिंग प्लेफॉर्म की तरफ से सचेत किया गया.
ये भी पढ़े : विम्बलडन की विजेता बनी ऑस्ट्रेलियाई टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी
ये जोड़ी अपना पहला सेट जीती, जिसके बाद उनकी हार की आशंका घटने लगी, लेकिन फिर वो अगले दोनों सेट हार गए. सट्टे की टाइमिंग और उस पर लगाई गई रकम शक के दायरे में है. इसी तरह एक सिंगल्स मैच में जर्मन प्लेयर के विरोधी पर लगे सट्टे ने संदेह को बढ़ाया. रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे सेट के अंत में बिल्कुल उसी स्कोर पर पांच अंक वाली रकम का सट्टा लगा, जैसा अंत में नतीजा आया.
ये भी पढ़े : पुरुष सिंगल्स ख़िताब जीतने के साथ जोकोविच ने बनाया ये रिकॉर्ड
टेनिस में भ्रष्टाचार और फिक्सिंग जैसे मामलों पर नजर रखने और जांच करने वाली एजेंसी, इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने इस बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं साझा की है. जर्मन अखबार ने एजेंसी से इस बारे में सवाल किये, तो एजेंसी ने किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से मना कर दिया, लेकिन इस बात की पुष्टि जरूर की कि उनके पास इन मुकाबलों को लेकर सूचना आई है.