पहले टेस्ट में बाबर आजम के खेलने पर संशय जारी
स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 26 दिसंबर से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज माउंट मॉनगानुई में होने जा रहा है. हालांकि अंगूठे की चोट के चलते पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम के इसमें खेलने पर संशय है. सूत्रों के मुताबिक बाबर चोट से ठीक होने के क्रम में हल्का अभ्यास कर रहे है. लेकिन अभी ये कहना मुश्किल होगा कि वो पहले टेस्ट के लिये फिट हो जाएंगे.
ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड की जीत में सेफर्ट-केन की पारी, टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त
वही पाकिस्तान बल्लेबाज इमाम उल हक को अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते 12 दिन के रेस्ट की सलाह मिली है. पिछले वर्ष पाकिस्तान की ओर से तीनों फॉर्मट में सर्वाधिक रन बनने वाले बाबर 12 दिसंबर को क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोट लगने के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हुए थे.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने से टिम साउथी की खतरनाक गेंदबाजी और कप्तान केन विलियमसन और टिम सीफर्ट के बीच शतकीय पार्टनरशिप से दूसरे टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।