उत्तर प्रदेशराज्य

दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत, जहर देने के शक में पिता और सौतेली मां गिरफ्तार

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग बहनों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने जहर दिए जाने का संदेह जताते हुए उनके पिता और सौतेली मां को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया, “आफिया परवीन (10) और उसकी बहन हादिया परवीन (8) बुधवार शाम को अपने पिता और सौतेली मां के घर गईं और बीमार हो गईं। उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।” पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अधिकारी ने बताया, “परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़कियों को जहर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। हमने पिता फरमान और सौतेली मां नाजरीन को हिरासत में लिया है, जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।” पुलिस के अनुसार पिता ने दो साल पहले नाबालिगों की मां को तलाक दे दिया था। फिलहाल वे अपने दादा-दादी के साथ रह रही थीं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़कियों को जहर दिया गया जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘हमने पिता फरमान और सौतेली मां नाजरीन को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।’ पुलिस ने बताया कि आफिया प्रवीण (10) और हदिया प्रवीण (8) बुधवार शाम को अपने पिता के घर गए थे, जहां वे बीमार पड़ गए।

कुमार ने कहा कि उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पिता ने दो साल पहले उनकी मां को तलाक दे दिया था और नाबालिग बहनें फिलहाल अपने दादा-दादी के साथ रहती थीं।

Related Articles

Back to top button