मनोरंजन

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने भावुक होकर लिखा- कुछ जर्नी अचानक रुक जाती है

मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने अपने एकल जीवन को लेकर एक भावुक नोट लिखा जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा बताई है। इरफान खान स्टारर फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ के हाल में चार साल पूरे हुए हैं। दिवंगत इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने इस मौके पर उन्हें याद किया और बताया कि वह उनसे दूर रहने के बाद बावजूद, वह अब भी उनके करीब हैं। सुतापा ने साल 2017 की एक मेमोरी भी शेयर की है। इस मेमोरी में इरफान खान ने ‘करीब करीब सिंगल’ के रिव्यू को शेयर किया था। सुतापा ने इसे शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है। सुतापा ने लिखा, ‘जब नींद नहीं आने की बीमारी डेढ़ साल बाद भी बनी रहती है। और एफबी हर दिन एक नई एक मेमोरी दिखाता है और साहिर साहब कहते हैं ‘तुम होते तो ये होता’।’ इरफान ये कविता एक बार कहीं सुनाना चाहते थे। स्टुडेंट डेज में बच्चन साहब की आइकॉनिक आवाज कई बार चलती थी और इरफान उस पर अचंभा करते थे लेकिन पच्चीस साल बाद साहिर साब ने बच्चन साब पर फैंडम में लीड किया और देर रात की बातचीत में इरफान ने कहा था कि यार मुझे बोलना था ये.. एकबार …’।

सुतापा ने आगे लिखा, ‘लेकिन कुछ जर्नी अचानक रुक जाती हैं और आपको छोड़ देती हैं। हैशटैग करीब करीब सिंगल। कुछ लोग इतने करीब होते हैं की उनके बिना भी वो जिंदगी में करीब ही रहते हैं हैशटैग इरफान।’ बता दें कि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के ट्रीटमेंट बाद इरफान का 53 साल की उम्र में एक कोलन इन्फेक्शन से निधन हो गया। उनके निधन पर देश के आम नागरिक से लेकर, तमाम बड़े नेता, राष्ट्रीय खिलाड़ी, बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स तक ने श्रद्धांजलि दी थी। ‘करीब करीब सिंगल’ क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे। फिल्म एक आने वाली उम्र की रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म से साउथ इंडिया एक्ट्रेस पार्वती ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। तनुजा चंद्रा ने इसे डायरेक्ट किया था। इरफान खान आखिरी बार फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग भी उन्होंने कैंसर से जंगल लड़ते हुए पूरी की थी। दुर्भाग्य से ये उनकी आखिरी फिल्म बनी। पिछले महीने रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर ‘सरदार उधम’ में पहले इरफान खान को रोल मिला था। डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इसके लिए उनसे बात भी की थी। लेकिन इरफान ने बीमारी के चलते इसे करने से मना कर दिया था। इसके बाद शूजीत ने इसे विक्की को ऑफर किया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने कई बार इस किरदार को इरफान को समर्पित किया।

Related Articles

Back to top button