उत्तराखंड

स्वच्छ भारत अभियान : नेहरू युवा केन्द्र ने रेलवे स्टेशन कोटद्वार में स्वच्छता चलाया अभियान

पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर रेलवे स्टेशन, कोटद्वार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वय पारितोष रावत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान काफी महत्तवपूूर्ण है क्योकि वर्तमान समय में प्लास्टिक एक एैसा पदार्थ है जो कभी नष्ट नही होता है और प्रदूषण का मुख्य कारण है, जिससे वर्तमान में सभी इस समस्या से जूझ रहे है साथ ही आने वाली पीढी को भी इससे जूझना पडेगा। इसलिए हम सब को मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक से अपने भारतवर्ष को मुक्त करना है जिससे कि हम प्लास्टिक से होने वाली बिमारियों से बचे रह सकते हैं।

जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि भारत सरकार द्वारा माह अक्टूबर में स्वच्छ भारत अभियान पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करके उसका निस्तारण किया जाना है। यह अभियान ग्रामीण क्षेेत्रों से लेकर जिले स्तर तक चलाया जा रहा है ताकि इस मुहिम में हर नागरिक गंदगी मुक्त भारत को सफल बनाने में अपना अहम योगदान बना सके। जिसमें रा॰यु॰स्वंयसेवी, एन॰एस॰एस॰, युवा मण्ड़ल के सदस्य व अन्य युवाओं के साथ मिलकर भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एस॰जी॰आर॰आर॰ के कार्यक्रम समन्वयक एन॰एस॰एस॰ हिमांशु द्विवेदी ने जैविक अजैविक कूड़े को अलग अलग कर उसके निस्तारण की भी जानकारी वहां उपस्थित युवाओं को दी गयी। कार्यक्रम में नेहरु युवा केन्द्र, एन॰एस॰एस॰ स्वयंसेवी, तथा एस॰जी॰आर॰आर॰, सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्वच्छ भारत अभियान में विशाल कुमार, विमल चौहान, अर्जुन नेगी, आयुष शर्मा, रवि कश्यप, पंकज नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button