स्वीडन, फिनलैंड को नाटो में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिएः स्टोलटेनबर्ग
इस्तांबुल: उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने संगठन में स्वीडन और फिनलैंड को प्रवेश दिये जाने की वकालत करते हुए कहा कि इन देशों ने तुर्की के प्रति अपने दायित्वों को पूरा किया है और उन्हें नाटो में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए।
नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने गुरुवार को यहां तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ फिनलैंड तथा स्वीडन के नाटो के पूर्णकालीन सदस्य के तौर पर स्वागत करने का समय आ गया है। ”
उन्होंने कहा, “ उनका विलय हमारे गठबंधन को और मजबूत करेगा तथा हमारे लोगों को सुरक्षित बनाएगा। ” उन्होंने कहा कि फिनलैंड और स्वीडन आतंकवाद से लड़ने के लिए तुर्की के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि फिनलैंड तथा स्वीडन नाटो का सदस्य बनना चाहते हैं, लेकिन हंगरी के साथ तुर्की ने जुलाई में प्रारंभिक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने के बावजूद इन दोनों देशों के लिए नाटो सदस्यता की पुष्टि करने की प्रक्रिया को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया है।