उत्तर प्रदेशराज्य

Swiggy को ट्विटर पर UP Police ने दिया जवाब और समझाया…

ऑनलाइन फूड डिलीवरी के लिए हर किसी के जेहन में स्विगी (Swiggy) का नाम जरूर आता है. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने किया स्विगी के एक ट्वीट पर रिप्लाई किया और जो कहा वो वाकई अनोखे अंदाज में पेश दिया गया जवाब था.

दरअसल, यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से स्विगी के एक ट्वीट पर रिप्लाई किया गया. UP Police ने इस रिप्लाई में लिखा कि ‘You can’t solve every problem, you’re not UP 112..’ मतलब ये कि ‘आप सबकी समस्या का समाधान नहीं कर सकते, क्योंकि आप UP 112 नहीं हैं.’

यहां यूपी 112 का तात्पर्य उत्तर प्रदेश पुलिस के हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) से है. यूपी 112 के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) तत्काल समस्या का समाधान या घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करती है.

दरअसल, 22 जून को स्विगी (Swiggy) ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उसने लिखा था कि you can’t make everyone happy, you’re not ___ इसका मतलब ये है कि ‘आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते हैं, आप ____ नहीं हैं.’

_____ की जगह स्विगी ने क्या लोगों को अपना जवाब देने का मौका दिया. जवाब में लोगों ने पूरा करते हुए अपने मनपसंद खाने से इस लाइन को पूरा किया किसी ने राजमा चावल कहा किसी ने बिरयानी लिखा.

सबका तोड़ यूपी पुलिस ने दे दिया. जब UP Police के ट्विटर हैंडल से ये लिखा गया कि You can’t solve every problem, you’re not UP 112..

स्विगी के इस सेंटेंस को पूरा करते हुए एक यूजर ने राहुल गांधी का नाम लिख दिया. वहीं एक यूजर ने टोनी कक्कड़ का नाम लिख दिया. इसके अलावा कई लोगों ने रिप्लाई में सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिखा.

हालांकि अंत में ट्विटर पर स्विगी ने भी अपने इस सेंटेस को पूरा किया और जवाब में लिखा कि ‘you can’t make everyone happy, you’re not butter garlic naan’ मतलब स्विगी ने बटर गार्लिक नान के लिए ये ट्वीट किया था.

Related Articles

Back to top button