स्पोर्ट्स

स्विस ओपन : दूसरे दौर में सिंधु, साइना हार के साथ बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क : स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में विश्व चैंपियन और दूसरी सीड भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु पहुंच गयी है. वही साइना नेहवाल का पहले दौर में हार के साथ सफ़र खत्म हो गया है.

सिंधु ने तुर्की की नेसलिहान यिगित को 42 मिनट चले मैच में 21-16, 21-19 से हराया. सिंधु का यिगित के खिलाफ करियर का ये पहला मैच था और दूसरे दौर में उनसे अमेरिका की आईिरस वांग से टक्कर होगी.

इसके साथ साइना को थाईलैंड की फिटायापूर्ण चाईवान ने 58 मिनट के मैच में 21-16 17-21 23-21 से हराया. वही सौरभ वर्मा ने स्विट्जरलैंड के क्रिस्टियन क्रीचमाएर को 43 मिनट में 21-19, 21-18 से मात दी.

पांचवीं सीड बी साई प्रणीत इजराइल के मिशा जिल्बरमैन को 34 मिनट में 21-11 21-14 से और अजय जयराम थाईलैंड के सीथिकोम थम्मासिन को 35 मिनट में 21-12 21-13 से मात देकर दूसरे दौर में पहुंचे हैं. पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी भी दूसरे दौर में पहुंचे. पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा को पहले दौर में हार मिली.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button