स्विस ओपन : ऐसे हो सकता है सिंधु और सायना का मुकाबला, अन्य इंडियन का ये है ड्रा
स्पोर्ट्स डेस्क : स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार से होने वाला है. इसमें विश्व विजेता पीवी सिंधु ख़िताब के लिए और पूर्व विजेता सायना नेहवाल फॉर्म हासिल करने के लिए उतरेगी.
इसके साथ भी यहाँ क्रमश: 2018, 2016 और 2015 में भारत के पुरुष एकल प्लेयर्स समीर वर्मा, एचएस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत चैंपियन थे जबकि बीसाई प्रणीत पिछले सत्र में उप विजेता थे. इस टूर्नामेंट से ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंटों का आगाज होगा और यहां के सेंट जैकबशेल स्थल पर ही ओलंपिक सिल्वर मेडल चैंपियन सिंधु ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था जो कोरोना से पहले उनका अंतिम खिताब था.
वैसे पुरुष एकल के चारों प्लेयर 140,000 डालर इनामी टूर्नामेंट में पुराने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे. दूसरी वरीयता सिंधू का पहले दौर में तुर्की की नेस्लीहान ईगिट से आमना-सामना होगा. यहां उनकी क्वार्टर फाइनल तक राह आसान दिख रही है लेकिन अंतिम आठ में उनका मैच पांचवीं वरीय थाई प्लेयर बुसानन ओंगबामरंगफान से हो सकता है जिसे उन्होंने जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन में हराया था.
दो बार की पूर्व विजेता सायना भी सिंधू वाले हॉफ में है और सेमीफाइनल में दोनों की टक्कर हो सकती. सायना के सामने इससे पहले कोरिया की छठी वरीयता सुंग जी ह्यून और डेनमार्क की चौथी वरीय मिया ब्लिचफेल्ट की चुनौती होगी. लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना पहले दौर में थाईलैंड की पिटायापोर्न चाइवान से आमना-सामना होगा.
पिटायापोर्न चाइवान विश्व जूनियर चैंपियनशिप की पूर्व कांस्य पदक चैंपियन है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ओर चिराग शेट्टी की विश्व में 10वें नंबर की पुरुष युगल जोड़ी भी यहाँ उतरेगी. दूसरी वरीयता भारतीय जोड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी और सात्विक और चिराग टोयोटा थाईलैंड ओपन में सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारतीय जोड़ी का पहले दौर में स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमले और मैथ्यू ग्रिमले से आमना-सामना होगा.
सात्विक और अश्विनी पोनप्पा की पहले दौर में ही इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विजाजा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी की कड़ी चुनौती मिलेगी.थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन से अजय जयराम की और पारुपल्ली कश्यप की स्पेन के पाब्लो एबियन से टक्कर होगी.
वही चोट की वजह से थाईलैंड की टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले पाने वाले लक्ष्य सेन भी इस टूर्नामेंट से वापसी करेंगे. उनका पहला मैच थाईलैंड के तनोंगसाक सीनसोमबूनसुक से होगा. प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी पहले दौर में इंग्लैंड के मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ के खिलाफ और एमआर अर्जुन ओर ध्रुव कपिला की जोड़ी व्लादीमीर इवानोव और इवान सुजोनोव की सातवीं वरीय रूसी जोड़ी के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos