Syed Modi Badminton : पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन बने एकल चैंपियन
भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद महिला युगल में चैंपियन
लखनऊ : शीर्ष वरीय पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में महिला व पुरुष एकल में खिताबी जीत दर्ज की। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में पीवी सिंधु ने तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं लक्ष्य सेन पहली बार चैंपियन बने। दूसरी वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला ने मोदी बैडमिंटन में महिला युगल का पहला भारतीय चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को 47 मिनट चले मैच में 21-14, 21-16 से हराया। विश्व चैंपियन व ओलंपिक रजत व कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु ने पहले गेम में तेजी दिखाते हुए ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ी पांच अंक ही जुटा सकी और पीवी सिंधु ने गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में विश्व रैंकिंग में 18वीं वरीय पीवी सिंध ने शुरुआत तेज की लेकिन चीनी खिलाड़ी ने 5-5 अंक से बराबरी की। फिर सिंधु ब्रेक में 10-11 से पिछड़ गयी थी। उन्होंने बराबरी करने के बाद बढ़त बनाई। फिर उम्दा स्मैश व ड्राप शॉट के कांबीनेशन के सहारे सिंधु ने दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। इससे पहले पीवी सिंधु 2022 में सिंगापुर ओपन में चैंपियन बनी थी। पीवी सिंधु मोदी बैडमिंटन में 2017 और 2022 में विजेता रही थी।
पुरुष एकल में शीर्ष वरीय भारत के लक्ष्य सेन ने 31 मिनट चले मैच में चौथी वरीय सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से हराया। लक्ष्य ने पहले गेम में शुरू से ही प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा और दूसरा गेम भी प्रतिद्वंद्वी को हावी होने का मौका दिए बिना अपने नाम कर लिया। पहली बार मोदी बैडमिंटन के चैंपियन बने लक्ष्य ने इससे पूर्व 2023 में कनाडा ओपन में विजेता ट्रॉफी अपने नाम की थी।
महिला युगल में दूसरी वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला ने चीन की बाओ ली जिंग व ली कियान को 41 मिनट चले मैच में 21-18, 21-11 से हराया। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम कुछ संघर्ष के बाद जीता। दूसरे गेम में त्रिशा व गायत्री ने शुरू से ही अंक जुटाने शुरू किए और ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी ने 20-9 के स्कोर पर गेम प्वाइंट बनाया लेकिन चीनी जोड़ी ने दो अंक जुटा लिए। अगली सर्विस पर राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय जोड़ी ने गेम जीत लिया। बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी यह भारतीय जोड़ी मोदी बैडमिंटन में 2022 में उपविजेता रही थी और अब महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।
मिश्रित युगल में छठीं वरीय थाईलैंड के डी.पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसम्प्रान ने पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो को 18-21, 21-14, 21-8 से हराकर खिताब जीता। पुरुष युगल में चीन के हुआंग डी व लियू यांग ने भारत के साई प्रतीक के व पृथ्वी कृष्णामूर्ति राय को 21-14, 19-21, 21-17 से हराया। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, अमृत अभिजात (आई एएस, प्रमुख सचिव),सुहास एल वाई (आईएएस, सचिव खेल,उत्तर प्रदेश), अमित सिंह (आईएएस), उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (अध्यक्ष, प्रसार भारती), श्रीमती अलका दास गुप्ता (चेयरपर्सन, बीबीडी ग्रुप), जस्टिस अशोक कुमार (एससीडीआरसी) व उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डा.सुधर्मा सिंह व उपाध्यक्ष जीएस गोयल ने पुरस्कार वितरित किए।
फाइनल के परिणाम
मिश्रित युगल : छठीं वरीय थाईलैंड के डी.पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसम्प्रान ने पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो को 18-21, 21-14, 21-8 से हराया।
पुरुष युगल : चीन के हुआंग डी व लियू यांग ने भारत के साई प्रतीक के व पृथ्वी कृष्णामूर्ति राय को 21-14, 19-21, 21-17 से हराया
महिला युगल : दूसरी वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला ने चीन की बाओ ली जिंग व ली कियान को 21-18, 21-11 से हराया।
महिला एकल : शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को 21-14, 21-16 से हराया।
पुरुष एकल : शीर्ष वरीय भारत के लक्ष्य सेन ने चौथी वरीय सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से हराया।