सैयद मुश्ताक अली टी20 : दिनेश कार्तिक बने इस टीम के कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई द्वारा घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 से होगी. इस लीग में तमिलनाडु टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक जबकि ऑलराउंडर विजय शंकर उप कप्तान होगे. इसमें तेज गेंदबाज अश्विन क्राइस्ट को चोटों की वजह से तीन वर्ष बाद टीम में जगह मिली है वही केरल को छोड़कर संदीप वारियर टीम से जुड़ गये हैं जबकि टीम में स्पिनर एम अश्विन, आर साई किशोर और एम सिद्धार्थ भी शामिल हैं.
पूर्व कप्तान एस वासुदेवन के नेतृत्व वाली राज्य की वरिष्ठ चयन समिति ने कोरोना नियमो के चलते 20 सदस्यीय टीम चुनी है. हालांकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में होने के चलते टीम में नहीं आ सके. इस लीग में तमिलनाडु एलीट ग्रुप बी में है और टीम दो जनवरी को कोलकाता के लिये जाएगी. .
तमिलनाडु टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, बी अपराजित, बी इंद्रजीत, एम शाहरूख खान, सी हरि निशांत, केबी अरूण कार्तिक, प्रदोष रंजन पॉल, एन जगदीशन, अश्विन क्राइस्ट, एम मोहम्मद, जी पेरियासामी, संदीप वारियर, जे कौशिक, आर सोनू यादव, एम अश्विन, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, एल सूर्यप्रकाश और आरएस जगन्नाथ श्रीनिवास
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।