राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा ने सैयद जफर इस्लाम को बनाया उम्मीदवार बनाया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सैय्यद जफर इस्लाम को अपना उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की इस सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव होना है। अमर सिंह का किडनी संबंधी बीमारी के कारण सिंगापुर के एक अस्पताल में एक अगस्त को निधन हो गया था।
पार्टी नेता अरुण सिंह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने इस्लाम के नाम पर अपनी सहमति दे दी है। इस्लाम एक पूर्व बैंकर हैं और ऐसा माना जाता है कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में लाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि भाजपा के इस कदम की आलोचना भी हो सकती है कि पार्टी ने किसी भी नए मुस्लिम नेता को मौका नहीं दिया।
कौन है डॉ सैयद जफर इस्लाम
डॉ सैयद जफर इस्लाम की गिनती बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ताओं में होती है। उन्होंने सात साल पहले बीजेपी ज्वाइन की थी। इन सात वर्षों में वो बीजेपी के मुखर और उदारवादी मुस्लिम चेहरा बनकर उभरे हैं। सोशल मीडिया में भी वो काफी सक्रिय रहते हैं। जफर इस्लाम टीवी डिबेट में भी खूब देखे जाते हैं।