अन्तर्राष्ट्रीय

Syria के नए PM का ऐलान, विदेश में रह रहे सीरियाई शरणार्थियों को वापस लाना पहला लक्ष्य

दमिश्क : सीरिया के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-बशीर ने गद्दी संभालते ही विदेश में रह रहे सीरियाई शरणार्थीयों (Syrian refugees) को वापस लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका पहला लक्ष्य विदेश में रह रहे लाखों सीरियाई शरणार्थियों को वापस लाना है।

बता दें कि मोहम्मद अल-बशीर को 1 मार्च, 2025 तक सीरिया का नया अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने उम्मीद जताई है कि नए नेता इस्राइली कब्जे को नकारेंगे। वहीं, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि वे असद की तरह न बनें और ईरान को देश में फिर से स्थापित होने का मौका न दें।

अंतरिम पीएम अल-बशीर ने सीरिया में स्थिरता और शांति की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि वह बशर अल-असद के पुराने अधिकारियों के साथ मिलकर सार्वजनिक सेवाओं और संस्थाओं को फिर से स्थापित करने का काम कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति हाफ़िज़ अल-असद की कब्र को आग लगा दी गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी लताकिया प्रांत के कर्दाहा में हाफ़िज़ अल-असद की कब्र पर गंभीर नुकसान हुआ। हाफ़िज़ अल-असद 30 साल तक राष्ट्रपति रहे और 2000 में उनका निधन हो गया। उनके बाद, बशर अल-असद ने 20 साल से अधिक समय तक शासन किया।

सीरिया के दमिश्क में राजनीतिक मामलों के प्रवक्ता ने देश में एकता की अपील की। उन्होंने कहा कि सीरिया को भविष्य में अपने लोगों के प्रयासों की आवश्यकता है और विभाजित सीरिया को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button