शिमला: अगले वर्ष T-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ‘हाई वोल्टेज’ मुकाबले की मेजबानी मिलने से उत्साहित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) ने इस मैच में दोनों पड़ोसी देशों के प्रधानमंत्रियों नरेन्द्र मोदी और नवाज शरीफ को आमंत्रित करने की योजना बनाई है। भारत की मेजबानी में अगले वर्ष आठ मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले ट््वंटी-20 विश्वकप के दौरान हिमाचल का धर्मशाला स्टेडियम नौ मार्च से 24 मार्च तक कुछ मुकाबलों की मेजबानी करेगा। धर्मशाला में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को जबकि आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 18 मार्च को मुकाबले होंगे। धर्मशाला के इस स्टेडियम में पुरुषों के अलावा महिलाओं के विश्वकप मुकाबले भी खेले जायेंगे। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एचपीसीए के उपाध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर और प्रवक्ता मोहित सूद ने कहा, ‘‘हम T-20 विश्वकप की मेजबानी मिलने से बेहद उत्साहित हैं और 19 मार्च को होने वाले महामुकाबले के लिए दोनों देशों के माननीय प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित करना चाहते हैं।’’