स्पोर्ट्स

T20 से बाहर करते ही धोनी ने सेलेक्टर्स को दिया ‘करारा जवाब’, पकड़ा हैरतअंगेज कैच

महेंद्र सिंह धोनी की गिनती उन नायाब खिलाड़ियों में होती है, जो बरसों में एक बार पैदा होते हैं. भारत की टी-20 टीम से बाहर होने के बाद भी 37 साल के धोनी का जज्बा देखते ही बनता है.T20 से बाहर करते ही धोनी ने सेलेक्टर्स को दिया 'करारा जवाब', पकड़ा हैरतअंगेज कैच

शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पुणे वनडे के दौरान धोनी ने अपने करामाती कैच से दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया. दरअसल, विकेटकीपर धोनी ने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर चंद्रपॉल हेमराज का यादगार कैच लपका.

जसप्रीत बुमराह का बाउंसर, जो बल्लेबाज चंद्रपॉल के गले की ऊंचाई तक उठा, उसे हुक करने के अलावा कोई और चारा नहीं था. विकेट के पीछे मुस्तैद धोनी ने पहले ही भांप लिया और वह बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री की और भागे और पूरा डाइव लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लपक लिया.

विकेटकीपर धोनी ने पुणे वनडे में वेस्टइंडीज के तीन विकेट खुद की कोशिश से गिराए. उन्होंने दो कैच और एक स्टंप कर एक बार फिर खुद को बेहतरीन विकेटकीपर साबित किया.अब सेलेक्टर्स को भी कहना पड़ेगा कि धोनी जैसा कोई नहीं!

Related Articles

Back to top button