स्पोर्ट्स

टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना की चपेट में, होम आइसोलेट हुई

स्पोर्ट्स डेस्क : देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ाना शुरू हो गया है. कई प्लेयर्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम इंडिया महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. हरमनप्रीत ने खुद को होम आइसोलेट किया है. हरमनप्रीत कौर ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में खेली थी.

17 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच हुआ था. वनडे सीरीज लखनऊ में हुई थी जिसमे हरमनप्रीत ने 40, 36, 54 और नाबाद 30 रनों की पारी खेली थी.

वैसे ओवरऑल हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिये 2 टेस्ट, 104 वनडे इंटरनेशनल और 114 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. तीनों फॉर्मैट में उनके नाम टेस्ट में 26 रन और 9 विकेट, वनडे में 2532 रन और 25 विकेट, टी20 में 2186 रन और 29 विकेट है.

वनडे सीरीज के अंतिम मैच में चोटिल होने के बाद 32 साल की हरमनप्रीत टी20 टीम से बाहर हुईं और उनकी जगह स्मृति मंधाना टीम की कप्तान बनी थी.

वैसे सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ और इरफान पठान के कोरोना की चपेट में आये हैं. ये सभी क्रिकेटर्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम में शामिल थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button