राज्यस्पोर्ट्स

टी-20 : वेस्टइंडीज की जीत में एविन लुईस व शेल्डन कॉटरेल चमके

स्पोर्ट्स डेस्क : एविन लुईस (79 रन, 34 गेंद, 4 चौके, 9 छक्के) की पारी के बाद शेल्डन कॉटरेल (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 9 विकेट पर 183 रन ही बना सकी. कंगारू टीम से कप्तान आरोन फिंच ने सबसे अधिक 34 रन बनाये. 200 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जोस फिलिप बिना खाता खोले शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद मिचेल मार्श ने कप्तान फिंच के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े, आंद्रे रसेल ने मार्श को आउट करके वेस्टइंडीज को बड़ी विकेट की सफलता दिलाई. क्रीज पर सेट नजर आ रहे कप्तान फिंच (34) वॉल्श की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर फैबियन एलन को कैच थमा बैठे. 

वही मोइजेस हेनरिक्स (21) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए. इसके बाद टीम ने लगातार अतंराल पर विकेट गंवाए और निर्धारित 20 ओवर में टीम 9 विकेट पर 183 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज से शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट झटके.

इससे पहले वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. फ्लेचर (16) और एविन लुईस (79) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. फ्लेचर को एडम जाम्पा ने आउट किया. इसके बाद आए क्रिस गेल ने महज 6 गेंदों में 21 रन बनाये. हालांकि गेल स्वेपसन की गेंद पर आउट हो गए.

कप्तान पूरन ने भी कुछ दमदार शॉट्स मारे और एक चौके और तीन छक्कों से 31 रनों की पारी खेली. आंद्रे रसेल (1) और फैबियन एलन (1) आखिरी के ओवरों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया से एंड्रयू टाय ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, वही मिचेल मार्श और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट झटके

Related Articles

Back to top button