न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज, पाक टीम में दो प्लेयर्स की वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क : 18 दिसंबर से न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होगा और इस सीरीज के लिए पाक बल्लेबाज़ सरफराज अहमद और ऑलराउंडर हुसैन तलत को पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम में दोबारा जगह मिल गयी है. इस बारे में मुख्य कोच मिसबाह उल हक और कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान शाहीन्स कोच इजाज अहमद के साथ सलाह के बाद टीम बनायी.
पाक के पूर्व कप्तान सरफराज ने जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद टीम में फिर से शामिल हुए है तो हुसैन तलत ने पिछला टी-20 2019 ,में फरवरी में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके साथ न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ 17 दिसंबर से वानगेराई में होने वाले चार दिवसीय मैच के लिये 16 सदस्यीय टीम को आखिरी रूप दिया गया है.
पाकिस्तान और पाकिस्तान शाहीन्स की टीम क्राइस्टचर्च में 14 दिन का क्वारंटाइन के बाद मंगलवार को क्वीन्सटाउन जाएगीगे. फिर टी-20 सीरीज के बाद इमाद वसीम बिग बैश लीग में खेलने के लिये 23 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे और मोहम्मद हफीज 24 दिसंबर को पाकिस्तान जाएंगे. वही टी-20 टीम में जगह नहीं पाने वाले पाक टेस्ट टीम के प्लेयर पाकिस्तान शाहीन्स टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट की तैयारी करेंगे.
पाक टी-20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस राऊफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद मुसा खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज
पाकिस्तान शाहीन्स टीम: रोहेल नजीर (कप्तान), आबिद अली, अमद बट, अजहर अली, दानिश अजिज, फवद आलम, हारिस सोहेल, इमाद उल हक, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शान मसूद, सोहेल खान, यासिर, जाफर गौहर और जीशान मलिक
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।